रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आज प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक नया नारा दिया है कि- तुम मुझे सत्ता दो, मैं तुम्हें भत्ता दूंगा. जोगी कांग्रेस ने एक नंबर जारी किया है जिसमे युवा मिस कॉल देकर भत्ता और रोजगार पाने के लिए पंजीयन करा सकते हैं. इसके तहत मैट्रिक पास को 1001 रुपए, ग्रेजुएट को 1501 रुपए, पोस्ट ग्रेजुएट को 2001 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा. जोगी सरकार के द्वारा जारी नंबर 8185877776 है जिसपर युवा मिस कॉल देकर पंजीयन करा सकते हैं आपको बता दें की अभी हाल ही के दिनों में जोगी कांग्रेस के कई नेता उनका साथ छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हुए हैं जिनमे कभी युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष रहे विनोद तिवारी भी हैं जिसने कांग्रेस का दामन वापस थाम लिया