मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में 4 करोड़ 69 लाख 75 हजार की लागत से विभिन्न कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हर घर नल से जल कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु राजनांदगांव जिले में 4 करोड़ 19 लाख 92 हजार रूपए की लागत से ग्रामों को 15 सोलर युक्त योजना एवं 49 लाख 83 हजार रूपए की लागत से 1 रेट्रोफिटिंग योजना अंतर्गत 783 नलों के लिए भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने आज जल जीवन मिशन के तहत 16 जिले में 238 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से 658 कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 45 लाख 38 हजार ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2023 तक नि:शुल्क नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जाएगा। अब तक 5 लाख 66 हजार घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस वर्ष 22 लाख से अधिक परिवारों को नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाया जाएगा। हैण्डपंप के माध्यम से लाइन लगाकर पानी लेने के लिए माताओं एवं बहनों को इंतजार करना पड़ता था और परेशानी होती थी, अब घर में नल कनेक्शन मिलने से उन्हें लाभ मिलेगा। दूषित जल के लिए सचेत रहते हुए शुद्ध जल लाने की व्यवस्था की जाएगी और स्वस्थ छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। पूरे राज्य में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन के तहत कार्यों का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि पूरी लगन से सभी मिलकर इस कार्य को पूरा करें और योजना को सफल बनाने का कार्य करें। जिन घरों में इस योजना के तहत नल कनेक्शन दिया जाएगा वहां पेड़ पौधे भी लगाएं जाए ताकि पानी का सदुपयोग हो। जल निकासी के लिए सोख्ता गढ्ढे का भी निर्माण करें। उन्होंने कहा कि घरों के अलावा शालाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा सार्वजनिक स्थानों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जाएगी। घरों तक पानी पहुंचने से घरों में बने शौचालयों का उपयोग भी लोग करने लगेंगे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देखमुख ने जल जीवन मिशन योजना के प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को ग्राम ढोडिय़ा के सरपंच श्री बिल्लूराम साहू ने बातचीत के दौरान बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन मिला है। हैंड पंप से लाइन लगाकर पानी लेने में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब बहुत सुविधा मिल गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम में 165 परिवार हैं और सभी इस योजना से लाभान्वित होंगे। ग्राम ढोडिय़ा की श्रीमती मेनका बाई साहू ने गांव में नल जल कनेक्शन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि हैण्ड पंप से पानी लेने में पहले बहुत मेहनत और समय लगता था और अब नल कनेक्शन लग जाने के बाद वे अपने परिवार को समय दे पा रही हैं।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना धरातल पर साकार हो रहा है। उनकी सोच नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के माध्यम से सबका विकास हो रहा है। जल जीवन मिशन के माध्यम से लोगों को सौगात मिली है और अब गांव-गांव में जनसामान्य को पानी मिल रहा है।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि लोक स्वारथ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगांव द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कार्यों के पूर्ण हो जाने से जिले के नागरिकों को घरों में ही नल से जल प्राप्त होगा। जिससे उनके समय एवं मेहनत की बचत होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना से 814 ग्राम पंचायत तथा 1594 आबाद ग्रामों को फायदा मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत 11 जून 2021 को भी मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में जिले के 24 रेट्रोफिटिंग योजनाएं लागत 5 करोड़ 94 लाख 28 हजार रूपए एवं 30 एकल ग्राम की योजनाएं लागत 10 करोड़ 45 लाख 24 हजार रूपए का भूमि पूजन किया गया। इन योजनाओं के पूर्ण होने से जिले के 4314 हितग्राहियों को घरों में नल से जल का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री लीलाराम भोजवानी, श्री पदम कोठारी, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण, जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय एवं सभी सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।