जांजगीर-चाम्पा : जनपद पंचायत बम्हनीडीह के पांच ग्राम पंचायतों में मनरेगा मद से स्वीकृत ग्राम रोजगार सहायकों के रिक्त पांच पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन 10 सितंबर तक पंजीकृत डाक से स्वीकार किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनडबरा, सिलादेही, मोहगांव, बंसुला और बसंतपुर ग्राम पंचायत के लिए रोजगार सहायकों की भर्ती की जायेगी। विस्तृत जानकारी बम्हनीडीह जनपद पंचायत कार्यालय एवं संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।