GCN
रायगढ़ कलेक्टर जिला पर्यावरण अधिकारी को अजीत जोगी युवा मोर्चा ने सोपा ज्ञापन एमएसपी उद्योग की 15 सितंबर को होने वाली फर्जी जनसुनवाई को तत्काल जनहित पर्यावरण हित में निरस्त किया जाए
रायगढ़ : अब उच्च न्यायालय बिलासपुर करेगी फैसला जनहित पर्यावरण हित में बिलासपुर हाईकोट में इस करोना काल में होने वाली एमएससी उद्योग की फर्जी जनसुनवाई के खिलाफ लगाऊंगा पीआईएल उच्च न्यायालय बिलासपुर पर है पूरा भरोसा न्याय में देर जरूर है मगर अधेर नही
जोगी कांग्रेस हजारों की संख्या में विशाल बाईक रैली के साथ जोरदार तरीके से एमएसपी उद्योग की फर्जी जनसुनवाई को निरस्त करवाने के लिऐ 15 सितंबर को विरोध प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेगी तरुण सिंह ठाकुर अध्यक्ष अजीत जोगी
युवा मोर्चा लोकसभा रायगढ़ |
कोरोना काल में नियमों और पर्यावरण की अनदेखी कर जिस तरह से उद्योगपतियो से साठ गाठ कर रायगढ़ जिले में सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा लगातार एक के बाद एक उद्योगों की विस्तार के लिऐ जनसुनवाई करवाया जा रहा है जो की पूरी तरह से कानूनी रूप से नियमों को तोड़ किया जा रहा है तत्काल एमएसपी की जनसुनवाई को जनहित पर्यावरण हित में इस एमएसपी की जनसुनवाई को निरस्त किया जाना न्याय उचित न्याय संगत कानून के तहत होगा ताकि उद्योगपतियों को ये अच्छे से मालूम पड़ जाए की नियम कानून सब के लिऐ एक बराबर है यहां की आम जनता को कानून पे पूरा विश्वास है और पता है की भारत एक ऐसा देश है जहां कानून से ऊपर कोई भी नही होता है
तरुण सिंह ठाकुर अध्यक्ष अजीत जोगी युवा मोर्चा रायगढ़ लोकसभा