बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के घटमडवा गांव के पास आज एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश बरामद हुई है बताया जा रहा है कि घटमडवा गांव के पास संदीप आयचर के पीछे एक महिला की अर्धनग्न अवस्था में ग्रामीणों ने लाश देखी इसकी सूचना उन्होंने पुलिस में दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शिवरीनारायण की रहने वाली मृतिका के रूप में की, जो पिछले 4 दिनों से अपने घर से लापता थी जिस तरह से शव बरामद हुआ है उससे महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का अंदेशा लगाया जा रहा है बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।