जांजगीर चाम्पा जिले में आज बीएमओ की शिकायत पर मालखरौदा थाना में एक डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है दरअसल मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर संतोष पटेल पर आरोप है कि उसने कोविड अस्पताल में ड्यूटी करने से इंकार कर दिया था आरोपी डॉक्टर ने बीएमओ से कहा है कि दुर्भावनावश मेरी ड्यूटी कोविड अस्पताल में लगाई जा रही है इसलिए मैं ड्यूटी नहीं करूंगा इसके बाद बीएमओ ने इसकी शिकायत मालखरौदा थाने में की है। डॉक्टर के खिलाफ भादवि की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।