द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
दंतेवाड़ा : प्रधानमंत्री जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे- आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, मातृ वंदन योजना, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन, जनधन खाता बीमा योजना इत्यादि से आदिवासी हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु दिनांक 15 जून 2025 से 30 जून 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरूकता एवं संतृप्ति शिविर आयोजन किया जाना है।
इस संबंध में दन्तेवाड़ा विकासखण्ड अन्तर्ग्रत 15 जून को ग्राम पंचायत भवन पोन्दुम, के ग्राम टेकनार, पोन्दुम, जारम, मटेनार, 18 जून को ग्राम पंचायत भवन गामावाड़ा में चंदेनार, गदापाल, तोयलंका, कुम्हाररास, गमावाड़ा, धूरली, भांसी, बड़ेकमेली, 20 जून को ग्राम पंचायत भवन बड़े बचेली के ग्राम नेरली, बेनपाल, दुगेली, गंजेनार, मसेनार, मोलसनार, 23 जून ग्राम पंचायत भवन मंगनार को डेगलरास, मंगनार, कुपेर, कमालूर, कुन्देली, मिडकुलनार, केशापुर, भोगाम, 26 जून को ग्राम पंचायत भवन मेटापाल-01 के ग्राम कावड़गांव, डुमाम, मेटापाल-01, मेन्डोली, मुरकी,फुलनार, मुस्केल, नेटापुर गीदम विकासखण्ड अन्तर्गत 15 जून को ग्राम पंचायत छिन्दनार के ग्राम छिन्दनार, तुमरीगुण्डा, गुटोली, पाहुरनार बड़ेकरका, कौरगांव, मुस्तलनार, कोरलापाल, मुचनार, 18 जून को ग्राम पंचायत भवन जावंगा के ग्राम जावंगा, नागूल, कटूलनार, मड़से, हाउरनार, बड़ेपनेड़ा गुमड़ा, 21 जून को ग्राम पंचायत भवन फरसपाल के ग्राम फरसपाल, आलनार, फरसपाल अलाईस, बोदली, मुण्डेर, 23 जून को ग्राम पंचायत भवन बड़ेकारली के ग्राम बड़ेकारली, झोडि़याबाड़म, बिंजाम, 26 जून को ग्राम पंचायत भवन हिड़पाल के ग्राम पुरनतरई, उपेट, नागफनी, कोरकोेटी, हितामेटा, भरपाल, 28 जून को ग्राम पंचायत भवन हिरानार-1 के ग्राम हिरानार, घोटपाल, कासोली, जोड़ातराई, रोंजे। 30 जून को ग्राम पंचायत भवन बड़ेतुमनार, के ग्राम बड़ेतुमनार, छोटेतुमनार, गुमलनार, मोफलनार, बड़ेसूरोखी, बांगापाल, फुण्डरी में होगा।
इसके अलावा कुआकोण्डा विकासखण्ड अन्तर्गत 15 जून को ग्राम पंचायत भवन मैलावाड़ा के ग्राम मैलावाड़ा, गोंगपाल, बड़ेहड़मामुण्डा, हितावर, हल्बारास, मूलेर, 18 जून को ग्राम पंचायत भवन पालनार के ग्राम पालनार, फुलपाड़, माहाराहाऊरनार, पेन्टा, डोरीरास, लेन्ड्रा, टिकन पाल, चोलनार, कलेपाल, 20 जून को ग्राम पंचायत भावन समेली के ग्राम समेली, रेवाली, मडेन्डा, जबेली, अरबे, 23 जून को ग्राम पंचायत भवन अरनपुर के ग्राम नीलावाया, बुरगुम, पुजारीपाल, अरनपुर, नहाड़ी, ककाड़ी, तनेली, परचेली, मेंडपाल, पेडका, पोटाली 28 जून को ग्राम पंचायत भवन मड़कामीरास के ग्राम समलवार, मड़कामीरास, गुमीयापाल, बेगपाल, बडेपाली, आलनार, कुटरेम, कोड़ेनार, मदाड़ी, पेरपा, प्रांजेल, पीरनार, हिरोली, कड़मपाल, 30 जून को ग्राम पंचायत भवन नकुलनार के ग्राम कुआकोण्डा, गढ़मिरी, रेंगानार, नकुलनार, श्यामगिरी, खुटेपाल, 15 जून को ग्राम पंचायत भवन टेटम के ग्राम टेटम, गुड़से, तुमकपाल, तेलम, बड़ेगादम, 20 जून को ग्राम पंचायत भवन कटेकल्याण के ग्राम लखारास, परचेली, नड़ेनार, चिकपाल, मारजूम, बेंगलूर, मथाड़ी, 23 जून को ग्राम पंचायत भवन सुरनार के ग्राम सूरनार, दुवालीकरका, बड़ेलखापाल, गाटम। साथ ही कटेकल्याण विकासखण्ड अन्तर्गत 26 जून को ग्राम पंचायत भवन बड़ेगुडरा के ग्राम बड़ेगुडरा, एटेपाल, छोटे गुडरा, मोखपाल, माहराकरका, कोरीरास, बड़ेबेड़मा, 30 जून को ग्राम पंचायत भवन भूसारास के ग्राम भुसारास, एड़पाल, दुधीरास, प्रतापगिरी, छोटे लखापाल, जंगमपाल में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।