बिलासपुर

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पं क्र 1881 का 22 वाँ वार्षिक पेंशनर दिवस एवं सम्मान समारोह भानुप्रतापपुर में आयोजित हुआ

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ पं क्र 1881 का  22 वाँ वार्षिक पेंशनर दिवस एवं सम्मान समारोह भानुप्रतापपुर में आयोजित हुआ

प्रभात महंती ​

महासमुंद : सुदूर अंचल होने के बावजूद लगभग ढाई हजार की संख्या में बड़े ही उत्साह उमंग के साथ पेंशनर उपस्थित  हुए. महासमुंद जिलाध्यक्ष डा अशोक गिरि गोस्वामी , सरक्षक के, आर चंद्राकर,  रूपेश तिवारी, कोषाध्यक्ष मनराखन ध्रूव ,   यात्रा प्रभारी बंशी चंद्राकर, बी आर ध्रूव, सनमान  दीवान, महेश शर्मा, शेष नारायण चंद्राकर, सालिक चंद्राकर, नारायण चंद्राकर, सुरेंद्र ध्रूवा, राजेंद्र वैशनव,  एच आर साहू, रामकुमार चंद्राकर, घनस्याम ध्रूव, गोकुल साहू, थानसिंह ठाकुर, एवम बागबहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली सहित महासमुंद जिले से 160  पेशनर साथी अधिवेशन में शामिल  हुए, विभिन्न विकास खंडों के पेंशनरों के सहयोग और समर्थन  से बहुत  ही शानदार व्यवस्था के साथ सफल आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की प्रांतीय तथा महासमुंद जिला की तरफ से सभी आयोजकों और सभी सहभागियों को हार्दिक  शुभकामनाएँ।

Open photo

महासमुंद जिले के पेंशनर साथी, अधिवेशन से पूर्व बस्तर के  पर्यटन स्थलों का त्रिदिवसीय  यात्रा  में मां दंतेश्वरी माता का दर्शन करने दंतेवाड़ा,  चित्रकोट जल प्रपात, तीरथ गढ़ जल प्रपात, कुटुंब सर गुफा, जगदलपुर में  येतिहासिक दंतेश्वरी माई का दर्शन पश्चात  राजमहल में महाराजा कमल चंद भं ज देव से भेट कर जगलपुर के इतिहास  को जाना, प्रकृति के सुरम्य वादियों मे घने वनों से आच्छादित्, कल कल करते जल प्रपात, और गुफ अधेरे गुफा ,  के साथ साथ आदिवासी नृत्य और संस्कृति का सभी ने आंनद उठाया। उक्त विज्ञप्ति प्रचार सचिव जे एस अहीर द्वारा दिया गया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email