
बिलासपुर : नान घोटाले में मामले में 25 सितम्बर को सुनवाई की तिथि तय की गई इस दिन दिनभर नान घोटाले की सुनवाई की जाएगी आपको बता दें की हमर संगवारी संस्था ने यह याचिका लगाई है उन्होंने इस घोटाले की जाँच स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कराए जाने की मांग की है आपको जानकारी दे दें की नागरिक आपूर्ति निगम यानी नान में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया था। मामले में दो आईएएस समेत 18 अधिकारियों व कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया था। बाद में करीब 15 के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई। इसमें से कई अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार किए गए। कई आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।