"नोनी जोहार " कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को मानसिक रूप से मजबूत बनाना और उन्हें समाज में सशक्त बनने हेतु प्रेरित करना।
सरगुजा : यूनिसेफ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय "नोनी जोहार"कार्यक्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जिलों से आए सक्रिय स्वयंसेवकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा के साथ मानवीय मूल्यों की जानकारी मिली साथ ही उन्हें मानसिक रूप से कैसे मजबूत रहें इस पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उभरते कलाकार सुश्री आरू साहू, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका ने अपनी कम उम्र में सफलता की यात्रा के बारे में बताई ,भारतीय क्रिकेटर अजय मंडल जी ने स्वयंसेवकों को खेल के माध्यम से अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया,इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री अरूणिता झा ने अपनी फिल्म आश्रम की कहानी पर प्रकाश डालते हुए अपने जीवनी को साझा किया।
भिलाई आईआईटी के तकनीकी विशेषज्ञों ने ग्रीन जॉब्स पर पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी और इसी प्रकार अन्य मोटिवेशनल स्पीकरों द्वारा स्वयं सेवकों को अपने अपने महत्वपूर्ण अनुभव एवं शब्दों से प्रोत्साहित किया ।इसके अलावा कार्यक्रम में पोषण,स्वास्थ्य,माहवारी स्वच्छता, एनीमिया ,कुपोषण ,बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ के साथ-साथ शासन की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई ।