
दिनाँक 27/06/2019 को कोटा विकासखंड के ग्राम करपीहा में सी,एफ,आर,आई,एफ,आर एव पेसा कानून पर ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन रखा गया । कार्यक्रम में उपभोक्ता मंत्रालय के लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली से श्री वीरेंद्र मिश्रा अनुसंधान अधिकारी, श्री पंकज सिंह अनुसंधान अधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित रहे। वीरेन्द्र मिश्रा ने उपस्थित उपभोक्ताओं से कहा कि बाजारों एव दुकानों में किसी वस्तु को खरीदने से पहले वस्तु की जांच करे ,मात्रा व गूढ़वत्ता,कंपनी का नाम,उत्पादन तिथि एव समाप्ति तिथि ,मूल्य,होल मार्क,पैकेट ,वजन/ माप के बारे में पूछकर समान के कवर पर छपी वस्तु का मूल्य देखे ये जानकारी सभी उपभोक्ताओं को देखना है,बेचने वाला सेवा गलत जानकारी के साथ पाए जाते है ,या फिर दी गई जानकारी को सही से नही बताते है उस स्थिति में उपभोक्ता के अधिकार का हनन हो रहा है ऐसे परिस्थिति में उपभोक्ता को संरक्षण मिले ,भारतीय संविधान में उपभोक्ताओं के उनके अधिकार पाने के लिये कानून बना है उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत हर भारतीय उपभोक्ता को संरक्षण दिया गया है इस कानून के अंतर्गत सभी को न्याय एवं अधिकार प्राप्त है
पंकज सिंह ने उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ,अपनी कमाए हुए पैसे को सही जगह उपयोग करे किसी भी कंपनी में पैसे निवेश करने से पहले उस पर सही जानकारी प्राप्त कर ले,कंपनी का लाइसेंस, सामाग्री, आई,एस,आई मार्क,होलोग्राम व समान खरीदारी समय पक्की बिल ले जिससे खरीदे हुए समान की कीमत मूल्य से अधिक होने की स्थिति में उपभोक्ता शिकायत कर सकते है,भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नं.1800114000 या 14404 पर
विकासशील फाऊडेशन (अध्यक्ष )लक्ष्मी कुमार जायसवाल के द्वारा उपस्थित महिलाओ एव ग्रामीणों को समुदायिक दावा भरने के लिये वन अधिकार अधिनियम पर समझ विकसित करते हुए कहा की ग्राम के जंगल को बचाने एव रख रखाव पर महिलाए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे तथा उन्होंने ग्रामीण महिलाओ को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए पेरणा दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती धान बाई,पुनिता,लता पोर्ते, शंकुतला, यशोदा बाई, गिरिजा, मालती, सांतरी,रेशम बाई, भागमती,अनिता,प्रमिला,उमेन्दा, निर्मला,गनेशी,मंजू,इंद्राणी,कांति ,गणेश सांडिल एव लक्ष्मी प्रसाद सहित ग्रामीणजन रहे । कार्यक्रम की सफल संचालन अमृका प्रसाद साहू,ओंकारेश्वर शर्मा द्वारा किया गया । उक्तासय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अमृका प्रसाद साहू ने दी है।