बिलासपुर

सर्वर क्रैश के कारण महाविद्यालय की परीक्षा हुई विफल

सर्वर क्रैश के कारण महाविद्यालय की परीक्षा हुई विफल

आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए उठाई वैकल्पिक व्यवस्था की मांग।

आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।

अंबिकापुर : छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री प्रतीक गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय ने 13 नवंबर को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षा गूगल फॉर्म के माध्यम से बहु-विकल्पीय प्रश्नों के रूप में आयोजित की जाएगी। लेकिन 21 नवंबर को जब पहली परीक्षा आयोजित की गई, तो महाविद्यालय तकनीकी कारणों से परीक्षा आयोजित करने में विफल रहा।

परीक्षा के दौरान सर्वर बार-बार क्रैश हो रहा था, जिससे आधे घंटे की परीक्षा को पूरा करने में दो घंटे से भी अधिक समय लग गया। इसके अगले दिन महाविद्यालय ने एक नया नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि अब परीक्षा गूगल फॉर्म की बजाय ऑफलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। इस पद्धति में छात्रों को 100 से 500 शब्दों तक के उत्तर लिखने होते हैं।

आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने इस निर्णय पर आपत्ति जताई और मांग की कि शेष सभी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं पेन-पेपर की बजाय वैकल्पिक रूप से जल्द से जल्द आयोजित की जाएं। मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि इस मांग को नहीं माना गया, तो छात्र संगठन छात्रों के साथ मिलकर इसका विरोध करेगा। इस दौरान विकाश यादव, नीतीश पटेल, अरुण भास्कर, और महाविद्यालय के अन्य छात्र उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email