बिलासपुर

प्रेमनगर बीएसजी का द्वितीय सोपान शिविर संपन्न, सीखे स्काउटिंग गुर

प्रेमनगर बीएसजी का द्वितीय सोपान शिविर संपन्न, सीखे स्काउटिंग गुर

स्काउटिंग से स्काउट गाइड सक्षम और आत्मनिर्भर बनते हैं :- अजय श्याम

सूरजपुर : भारत स्काउट गाइड ब्लॉक इकाई प्रेमनगर के द्वारा स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन नवापारा कला में आयोजित की गई थी जो पदेन कमिश्नर स्काउट जिला सूरजपुर व डीईओ आर. एल. पटेल जी के निर्देशानुसार व सहायक पदेन कमिश्नर व बीईओ राजीव कुमार सिंह के आदेशानुसार यह तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके समापन ग्रैंड कैंप फायर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिपं सदस्य अजय कुमार श्याम जी, विशिष्ट अतिथि पत्रिका दास उप सरपंच, सत्यम कुमार विश्वकर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रदीप साहू, दर्शन सिंह, अखिलेश साहू, रामरतन साहू, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक आई. अंसारी, बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, नवापारा प्राचार्य आलोक भट्टाचार्य, बालक उ. मा. विद्यालय प्रेमनगर प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय, पीएम श्री सेजेस प्राचार्य आर. बी. सिंह, महेशपुर प्राचार्य भजन सिंह की उपस्थिति रही।

Open photo

बता दें की भारत स्काउट गाइड ब्लॉक इकाई का तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर प्रेमनगर के नवापारा कला में आयोजित की गई थी जिसमें विकास खंड के 11 हाई / हायर सेकेण्डरी विद्यालय के 161 स्काउट गाइड ने भाग लेकर स्काउटिंग गतिविधियों के बारे में अनेक जानकारियों को प्राप्त किया। इस शिविर में जिला प्रशिक्षक के रूप में जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, नंद कुमार सिंह, सुश्री कौशिल्या मलिक, सरीता गोस्वामी, ब्लॉक प्रशिक्षक स्काउटर रामबिहारी सिंह, मोहन नेताम, तेज दास, कमलेश टेकाम, अशोक साहू, जमुना राजवाड़े, सावित्री कँवर, सुश्री जयवन्ति सिंह, सुश्री करुणा पटेल, सुश्री वैष्णो गुप्ता ने शामिल होकर स्काउट गाइड को स्काउटिंग शिक्षा दी गई । 

Open photo

द्वितीय सोपान शिविर में प्रतिदिन सुबह सबसे पहले नितक्रिया के बाद बीपी सिक्स कराया गया जिसमें बेडेन पावेल के छः व्यायाम शामिल है जो सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।तत्पश्चात दिनभर के अध्यापन सत्र में जैसे स्काउट इतिहास, गणवेश की जानकारी, दिशा ज्ञान, प्रतिज्ञा नियम ,  आदर्श वाक्य, सल्यूट, राष्ट्रगान, झंडा गीत, टोली की जानकारी, रस्सी के सिरे सुरक्षित रखना, गांठे, हाथ सिटी के संकेत, खोज के चिन्ह, प्राथमिक चिकित्सा, दीक्षा, ध्वज शिष्टाचार, पायनीयरिंग, आग जलाना, भोजन बनाना और दिशा की जानकारी जैसे अनेक गतिविधियों की जानकारी प्रशिक्षकों के द्वारा दी गई। स्काउट गाइड का मूलमंत्र समाज सेवा है इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है इसका आदर्श वाक्य तैयार रहो है। 

Open photo

जिससे स्काउट गाइड के अंदर ऊर्जा आती है और किसी भी कार्य को करने त्वरित तैयार हो जाते हैं। स्काउटिंग और गाइडिंग के उद्देश्य चार है जिसमें पहला चरित्र का गठन है, दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण है, तीसरी हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना है और चौथे कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इस लक्ष्य का पीछा करने से स्काउट और गाइड में अच्छी नागरिकता का विकास होता है। शिविर के अंतिम दिवस शाम को ग्रैंड कैंप फायर करते हुए अनेक मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम स्काउट गाइड के छात्रों के द्वारा दी गई जो मंचासीन अतिथियों व ग्रामीणों का मन मोह लिया इस द्वितीय सोपान कार्यक्रम के उदबोधन में जिपं सदस्य श्री श्याम ने कहा स्काउटिंग से स्काउट गाइड के अंदर संस्कार के साथ नेतृत्व की भावना का विकास होता है जो उनके जीवन के हमेशा काम आती है व श्रेष्ठ नागरिक के रूप में समाज के सामने रहते हैं। 

इस दौरान व्याख्याता जितेंद्र कुमार सिंगरौल, राधेश्याम किरण, मृत्युंजय पाण्डेय, पूरन सिंह, ज्योति साव, सुदेश भगत, अंकुश रघुवंशी, उर्वशी सिंह छात्रावास अधिक्षिका , मोहन मरावी प्रधान पाठक, राजेंद्र दुबे प्रधान पाठक, ओंकार सिंह छात्रावास अधीक्षक, सुदर्शन सिंह प्रधान पाठक, अजय भारद्वाज, महेन्द्र गबेल, द्वितीय सोपान शिविर संचालक व ब्लॉक सचिव असफाक अली, सहायक शिविर संचालक, ब्लॉक काउंसलर व जिला मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, स्काउटर राम बिहारी सिंह, विजय कुमार, मोहन नेताम, कमलेश टेकाम, अशोक साहू, तेज दास, जमुना प्रसाद राजवाड़े, प्रवीण एक्का, सावित्री कँवर, सुश्री जयवन्ति सिंह, सुश्री वैष्णो गुप्ता, सुश्री करुणा पटेल सहित विकास खंड के अनेक शिक्षकगण साथ में समस्त स्काउट गाइड व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email