
एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज एक नोडल अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है मामले की जानकारी के अनुसार बिलासपुर में सीएमएचओ कार्यालय में नोडल अधिकारी अविनाश खरे ने सिम्स के सामने सोनोग्राफी के दो सेंटर संचालित करने का परमिशन देने के नाम पर तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसपर प्रार्थी ने रिश्वत की पहली किस्त ढाई लाख रुपए दे दी थी वही दूसरी किस्त देने से पहले प्रार्थी ने इसकी सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो में दी जिसके बाद आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सीएमएचओ कार्यालय पहुंची हुई थी जैसे ही प्रार्थी से आरोपी ने 50 हजार रूपये लिए ACB की टीम ने नोडल अफसर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है ।