
मरवाही क्षेत्र में बीजेपी नेता की मौत के बाद सियासत गरमा गई है आज बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू , लोकेश कावड़िया सहित 500 से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरवाही थाने का घेराव किया नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि मरवाही थानेदार के खिलाफ ह्त्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और मृतक चंद्रिका प्रसाद तिवारी के शव के पोस्टमार्टम के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए। आपको बता दें कि आज मीडिया में खबर आई थी कि मरवाही थाने के टीआई ने बीजेपी नेता चन्द्रिका प्रसाद की जमकर पिटाई की थी जिससे उसकी मौत हो गई थी मीडिया के खबरों के अनुसार चंद्रिका प्रसाद तिवारी का उसके परिवार से जमीन का विवाद चल रहा था।