
बिलासपुर : पेंड्रा रोड़ के गोरेला के गोरखपुर फाटक के पास आज एक मालगाड़ी के कैंपिंग कोच में आग लग गई इस भीषण आग से पूरा का पूरा डिब्बा जलकर खाक हो गया. ये हादसा तब हुआ जब मालगाड़ी के कर्मचारी बोगी में खाना बना रहे थे। आग को फैलता देख सभी कर्मचारी ट्रेन बोगी से बाहर निकले। बता दें कि यहाँ रेलवे लाइन का काम चल रहा है रेलवे कर्मचारी काम करने के लिए पहुंचे हुए थे कुछ कर्मचारी कैपिंग कोच में खाना बना रहे थे तभी अचानक इंजन से लगे सिंगल बोगी में आग लग गई और डिब्बा धू-धूकर जलने लगा. कर्मचारियों ने डिब्बे से कूदकर अपनी जान बचाई और इस घटना की जानकारी पेंड्रा नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले ही बोगी जलकर खाक हो गई घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के एडीआरएम सौरभ बंधोपाध्याय भी पहुंचे