हाशिम खान
नगर पंचायत सीएमओ को दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
सी एमओ ने किया आश्वस्त जल्द होगी समाधान
सुरजपुर : नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 14 के सैकड़ो नगर वासियो को गन्दे बजबजाती नाली में बर्तन रख कर पानी भरने की नारकीय जीवन जीने को लाचार मुहल्ले वासियो को स्वक्छ पेयजल मुहैया कराने एवम उक्त समस्या से निजात दिलाने भाजपा नेत्री सहित भाजपाइयों ने की सीएमओ से मुलाकात दिया ज्ञापन 10 दिवस में नही हुई समाधान तो करेंगे धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरजपुर जिला के विश्राम पुर नगर पंचायत छेत्र के वार्ड क्रमांक 14 के सैकड़ो महिलाओं पुरुषो रहवासियों को विगत चार वर्षी से मुहल्ले में बनी गन्दी नाली जिसमे मुहल्ले का गंदा पानी बहता रहता है
उसमें बर्तन रख कर पानी पीने नहाने पूजा पाठ में उपयोग की जा रही थी उक्त समस्या को नगर पंचायत की ज्योति सिंह जिला मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सुरजपुर के द्वारा घटना की कड़ी निंदा की थी समस्या से प्रसाशन को अवगत कराया गया था किंतु पखवाड़े भर का समय बित जाने के बाद भी कोई मामले में कोई सुनवाई न होने पर 7 मार्च को नगर पंचायत बिश्रामपुर पहुच कर नगर पंचायत के सी एम ओ श्री एस के तिवारी जी को ज्ञापन सौंप कर मांग किया है कि अविलम्ब 10 दिवस के भीतर मुहल्ले वासियो को स्वक्छ पेयजल प्रदाय की समुचित व्यवस्ता कराए अन्यथा कार्यवाही नही होने की स्थिति में नगर पंचायत कार्यलय में धरना प्रदर्शन की जावेगी इस अल्टीमेटम के बाद सी एमओ बिश्रामपुर ने आश्वस्त किया है कि अतिशिघ्र समस्या से निजात दिलाई जाएगी मुहल्ले वासियो को ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर के भाजपा पदाधिकारी सतीश तिवारी विनय सिंह अमरेश यादव सहित मुहल्ले वासी उपस्थित थे