हाशिम खान
सूरजपुर : ज्ञात हो की 20 दिसंबर 2023 को किसान तुलेश्वर जायसवाल का जबरन धान पड़कर ₹30000 नगदी मांग की गई पैसा नहीं मिलने पर धान को किया जप्त 3 दिन से किसान के साथ वाहन मालिक परेशान है उक्त प्रकरण में जनकधारी तथा छोटेलाल दोनों गवाह है जबकि दोनों मौके पर अनुपस्थित थे तथा जनकधारी जोकि चौकीदार है वह सुबह-शाम नवाब साहब के यहां झाड़ू पोछा करता है और छोटेलाल जो की वन विभाग में गार्ड का नौकरी करता है दोनों मौके पर उपस्थित नहीं थे बावजूद इसके सुबह अपने निज निवास में लाकर दोनों से दस्तखत करवाया गया इसकी शिकायत किसान तुलेश्वर जायसवाल द्वारा तहसील के माध्यम से कलेक्टर को किया गया जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है अब देखना है किसान को कब-तक न्याय मिलता है।