प्रभात महंती
महासमुन्द : स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में खेल एवम् युवा कल्याण महासमुंद, जिला बॉल बैडमिटन संघ तथा ट्रेनिंग एकेडमी महासमुन्द के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। विदित हो कि इससे डॉ. विमल चौपड़ा भूतपूर्व विधायक महासमुंद के माध्यम से मिनी स्टेडियम में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मिनी स्टेडियम में लगाए गए पौधे आज भी सुरक्षित हैं, जो खिलाड़ियों को छांव देने के साथ ही और प्राकृतिक सौंदर्य बनाएं हुए हैं।
इस अभियान को सफल बनाने में नूरेन चंद्राकर, मनोज धृतलहरे, अंकित लूनिया, प्रभात सेठ, मनीष चंद्राकर, शुभम तिवारी, कुलेश्वर चंद्राकर, टिकेश्वर साहू, अनिल, अभिषेक, खेल संघ बास्केटबाल, बॉल बैडमिंटन, फिजिकल एकेडमी के खिलाड़ियों द्वारा बॉल बैडमिंटन कोर्ट व मिनी स्टेडियम परिसर में पौधें लगाने के साथ सुरक्षा, पानी, जाली की व्यवस्था की गईं हैं।