
बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में आज शुक्रवार (29 मार्च) की सुबह सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होने की खबर आई है बताया जा रहा है कि CRPFकी 168 बटालियन एवं जिला बल की पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए आउटपल्ली एवं कोर्सागोड़ा के जंगल के इलाके में गए थे। जहाँ जवानो की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई जवानो को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए सर्च के दौरान वहां से काफी मात्रा में आईडी बनाने के सामान एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं कहा जा रहा कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं CRPF 168 बटालियन के कमांडेंट ने की मुठभेड़ की पुष्टि की है।