मनीष गढ़पाइले
बस्तर : छत्तीसगढ़ राज्य में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर शासकीय अफसर कर्मचारी और राजनीतिक से जुड़े 267 लोगो पर जल्द से जल्द निलंबित कर अपराधिक मामला दर्ज कर कारवाही कर जेल भेजने के लिए राज्य सरकार तत्काल निर्णय लेकर मूलनिवासियों का हक दिलाने का विश्वास दिलाए
छत्तीसगढ़ राज्य में फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारक अधिकारी कर्मचारी जिसमे डिप्टी कलेक्टर से लेकर dsp रैंक के अधिकारी भी शामिल है जिनके खांच के लिए रायपुर विरोध में नग्न प्रदशन किया गया था | जिसके बाद शासन जांच कमेटी बनाकर जांच में 700 में 267 फर्जी जाति धारक की सूची जारी की गई
लेकिन इनके खिलाफ अभी तक कोई कारवाही नहीं होने से नाराज मूलनिवासियों के द्वारा कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को जल्द कारवाही के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमे अखिल भारतीय परिसंघ जिला अध्यक्ष सतीश वानखड़े अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें मूलनिवासी भाई पप्पू हरिवशी प्रदीप भारती जिला प्रवक्ता व संयोजक आईटी सेल सुभाष मेश्राम मौजूद थे
विनित
अखिल भारतीय परिसंघ
जिला अध्यक्ष सतीश वनखडे