प्रभात महंती
महासमुंद : नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में भाग लेने वाले एथलेटिक्स दल का चयन, जिला एथलेटिक्स संघ महासमुंद द्वारा दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से कॉलेज़ रोड मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजन किया जाएगा। जिसका पंजीयन 30 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक ही होगा। जिले के खिलाड़ी बालक एंव बालिका 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में ट्रायथलॉन A में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रायथलॉन B में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, बैक थ्रो (1 kg गोला फेंक) एवं ट्रायथलॉन C में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, 600 मीटर की दौड़ साथ ही भाला फेंक की प्रतियोगिता होगी एंव 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, 600 मीटर की दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक एवं पेंटाथलॉन ( 60 मी., 80 मी., ऊंची कूद, गोला फेंक, 600 मी. ) में भाग ले सकते हैं।
जिले से भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अपना एक फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य लाएं । इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशीप में भाग लेंगे। आयोजन से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए श्री कमलेश चन्द्राकर अध्यक्ष महासमुंद जिला एथलेटिक्स संघ मोबाईल नंबर 9826189715 से संपर्क किया जा सकता हैं।