बस्तर

20 दिसंबर को 5 जनपदों के 19 ग्रामों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

20 दिसंबर को 5 जनपदों के 19 ग्रामों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

प्रभात महंती 

केन्द्र सरकार की योजनाओं से कराएंगे अवगत, योजनाओं के स्टॉल लगाए जायेंगे

आवेदन लेकर पात्र हितग्राहियों को किया जायेगा लाभान्वित

महासमुंद : कलेक्टर प्रभात मलिक ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित हितग्राहियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए जनपद वार रूट प्लान, सेक्टर अधिकारी, क्लस्टर मुख्यालय सहित ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गांव-गांव में पहुंचकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से अवगत करायेंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 20 दिसम्बर को जनपद महासमुंद के ग्राम पंचायत  बेलसोंडा मे 10 बजे एवं घोड़ारी में दोपहर 2 बज से, जनपद सरायपाली के ग्राम पंचायत बटकी व लखनपुर में 10 बजे से, ग्राम पंचायत छुईपाली एवं बेलटिकरी में दोपहर 2 बजे से, जनपद पिथौरा के ग्राम पंचायत डोंगरीपाली एवं गोपालपुर में प्रातः 10 बजे से, ग्राम पंचायत टेका एवं खैरखुंटा में दोपहर 2 बजे से, जनपद बागबाहरा के ग्राम पंचायत बागबाहराकला, करमापटपर एवं कल्याणपुर में प्रातः 10 बजे से, ग्राम पंचायत बिहाझर में 2 बजे से, जनपद बसना के ग्राम पंचायत कुडे़केल व जमड़ी में 10 बजे से बिछया पो, पोटापारा और मुड़पहार में 2 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे और संबंधित योजना का लाभ दिलाने आमजन से आवेदन लिए जाएंगे तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों में लगी एलईडी के माध्यम से योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email