
जगदलपुर : बीती रात बुधवार को बस्तर महराज व प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष कमल चंद भंजदेव के काफिले की वाहन नाले में गिर गई मिली जानकारी अनुसार बुधवार देर रात कमल चंद भंजदेव अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे गोरियबहार नाले में उसके काफिले की एक गाड़ी जा गिरी इस गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमे से एक किसी तरह बच गया जबकि ड्राईवर के लापता होने की खबर है ऐसी आशंका भी जताई जा रही है की इस हादसे में ड्राईवर की मौत हो गई होगी बहरहाल इस घटना के बारे में विस्तृत खबर नहीं मिल पाई है जगदलपुर कोतवाली टीआई कादिर खान ने घटना की पुष्टि की है ।