
जगदलपुर : आज बुधवार 8 अगस्त को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और आदिवासी नेता अरविन्द नेताम ने जगदलपुर कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता ली नेताम ने सुकमा गोलापल्ली और कोंटा थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार छह अगस्त को हुई मुठभेड़ को पूरी तरह फर्जी मुठभेड़ बताया. अरविंद नेताम ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के उस बयान पर भी सवाल उठाये, जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा था कि नक्सली सरेंडर करें नहीं तो मरने के लिए तैयार रहें. नेताम ने कहा कि ये प्री प्लान ऑपरेशन था और उन्होंने घायल और गिरफ्तार नक्सली की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए नेता ने कहा की मुठभेड़ में नक्सलियों नहीं बल्की आम ग्रामीणों को मारा गया है. अरविंद नेताम ने मीडिया से चर्चा के दौरान आप नेत्री और समाज सेवी सोनी सोढ़ी की तारिफ की. अरविंद नेताम ने कहा कि बस्तर में फर्जी मुठभेड़ की हकीकत सामने लाने में सोनी सोढ़ी काफी मेहनत कर रही हैं. आपको जानकारी दे दें की मंगलवार को मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराए जाने का दावा किया गया