जगदलपुर : राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के पास ग्राम डिमरापाल में लगभग 170 करोड़ की लागत से नवनिर्मित स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के 500 बिस्तरों वाले अस्पताल भवन का लोकार्पण किया साथ ही छत्तीसगढ़ के 50 लाख लोगों को निःशुल्क स्मार्ट फोन देने के लिए राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना का भी शुभारंभ किया। । इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोकसभा संासद श्री दिनेश कश्यप अनेक जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।