प्रभात महंती
महासमुंद : कलेक्टर के निर्देश एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के मार्गदर्शन में पालिकाकर्मियों ने बुधवार सुबह शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण कर दूकान संचालित करने वाले दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई की। नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी ने दुकानदारों से कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। वे भविष्य में उक्त स्थान पर दुकान संचालित न करें। ज्ञात हो कि अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर में निरंतर जारी है।