एच पी जोशी
जगदलपुर : मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिला स्तरीय प्रथम दौर वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों का आज दिनांक 05.12.2023 को प्रातः 11.00 बजे "पुलिस ऑडिटोरियम शौर्य भवन" जगदलपुर में द्वितीय दौर रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के निर्देशानुसार किया गया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में (1) डॉ. बी. सूरीबाबू, सेवानिवृत संयुक्त संचालक (राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त), क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, जिला बस्तर, जगदलपुर (2) डॉ. पी.एन. अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता, मेनब्रांच एस.बी.आई. चौक, जगदलपुर एवं (3) श्रीमती उर्मिला आचार्य, (शिक्षाविद् राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त / लेखिका एवं समाज सेविका), जिला बस्तर, जगदलपुर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जिला बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर एवं बीजापुर के नामांकित 18 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागी उपस्थित रहे।
रेंज स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिनांक 05.12.2023 को संपन्न कर जुरी पैनल के सदस्यों द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई है, जिसमें निम्नलिखित अधि./कर्मचारी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
- प्रधान आरक्षक 528 हुलेश्वर जोशी, जिला नारायणपुर (प्रथम)
- प्रधान आरक्षक 87 धमेन्द्र सिंह कुंजाम, जिला कोण्डागांव (द्वितीय)
- महिला आरक्षक 1028 पद्मिनी साहू, जिला कांकेर (तृतीय)
---- आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति समाप्त ---
मानव अधिकार के प्रति बेहतर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए रेंज स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता दिनांक 05.11.2023 में शामिल होने का अवसर मिला; जिसमें मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अतः मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि मैं मानव अधिकार और संवैधानिक अधिकारों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करूं। विदित हो कि मैं "मानव अधिकार के अनछुए पहलू" नामक एक किताब भी लिख रहा हूं।
प्रधान आरक्षक हुलेश्वर जोशी
जिला नारायणपुर