
जगदलपुर : आज सोमवार 18 जून को जगदलपुर से एक बड़ी खबर आई है मिली जानकारी अनुसार करीब 4 साल से नक्सली संगठन से जुड़े 8 नक्सलियों ने हिंसा के रास्ते को छोड़कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आज सीआपीएफ की 80 वाहिनी पहुंचकर सरेंडर किया आत्मसमर्पित नक्सली कोड़ेनार इलाके में सक्रिय रहना बताया जा रहा है पुलिस की नक्सली उन्मूलन अभियान के चलते ही इन 8 नक्सलियों ने हिंसा के रास्ते को त्यागने की सोची और आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1. जग्गू पोडिय़ामी पिता स्व. हुगा उम्र 59 वर्ष, 2. बामन पिता गुड्डी उम्र 32 वर्ष, 3. लखनु पिता आयतु कवासी उम्र 25 वर्ष, 4 हिड़मा पिता हुंगा उम्र 23 वर्ष, 5 सन्नू पिता ढुडवा वर्ष 26 वर्ष, 6 तेलगु पिता पीसो उम्र 22 वर्ष, 7 लालू पिता हड़मो 28 वर्ष, 8 नवीन उर्फ लच्छू अमदई घाटी एलओएस सदस्य शामिल हैं उप कमिश्रर बस्तर कार्तिक राम परास्ते ने आत्म समर्पित नक्सली सदस्य को 10 हजार रूपए नगद इनाम, कपड़े के साथ अन्य सामान प्रदान करते हुए नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए बधाई दी।