
बस्तर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 18 मार्च को लोक सुराज अभियान के तहत बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में दो जिलों-नारायणपुर और बस्तर (जगदलपुर) की संयुक्त समीक्षा बैठक लेने के बाद पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. सिंह ने आज इस अभियान के तहत बस्तर संभाग के तीन जिलों- कोण्डागांव, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों का अचानक सघन तूफानी दौरा किया। उन्होंने कोण्डागांव के ग्राम पुसापाल में चौपाल में शामिल हुए और नारायणपुर जिले के ग्राम धौड़ाई और जिला दंतेवाड़ा के किरन्दुल नगर में आयोजित समाधान शिविर में भी जनता को सम्बोधित किया।