बस्तर

विकलांग चेतना परिषद का स्वास्थ शिविर सम्पन्न

विकलांग चेतना परिषद का स्वास्थ शिविर सम्पन्न

बिलासपुर : अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद,लायन्स क्लब एवं आयुष विभाग समन्वित तत्वावधान में गीता देवी रामचन्द्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल , अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केंद्र मोपका बिलासपुर में सोत्साह सम्पन्न हुआ। इस शिविर में आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक,यूनानी तथा लाल पैथोलेब के द्वारा जाँच एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा शारीरिक बीमारियों  का  स्थायी निदान निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ.के.के. श्रीवास्तव,डॉ. ओंकार सिंह राजपूत,डॉ. रुक्मिणी कुर्रे,डॉ. रेखा जग्गा,डॉ. रश्मि जितपुरे,डॉ. कोमल डोटे,डॉ.विश्वनाथ पटेल,डॉ.सबा अहमद खान,डॉ. यशपाल सिंह ध्रुव,डॉ. लवकुमार श्रीवास्तव,डॉ. जमील अहमद सिद्दीकी और डॉ. सौम्या गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ ने शताधिक रोगियों का परीक्षण कर उन्हें तत्काल दवाइयां देकर समाधान किया।

इन सभी चिकित्सकों की सेवा का सम्मान करते हुए उन्हें अस्पताल के सँभ मंच पर ही राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.विनय कुमार पाठक जी ने  भारतीय विकलांग चेतना और परिषद की अध्यक्षता,लायन प्रीतिपाल  बाली के मुख्य आतिथ्य,लायन उमेश मुरारका, यशपाल सिंह आयुष विभाग प्रमुख और डॉ. प्रदीप शुक्ला के विशेष आतिथ्य में स्मृति-चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।