
जगदलपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों का उत्पात जारी है नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण में लगे वाहनों को फूंक दिया मिली जानकारी अनुसार जगदलपुर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बीते सोमवार 26 फरवरी की रात अमलीधार पिचिकोड़ेर इलाके में सड़क निर्माण में लगे करीब 8 वाहनों को आग के हवाले कर दिया पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों पर मामला दर्ज कर लिया है गौरतलब हो की नक्सली, नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रो में बनते सड़को को कभी ब्लास्ट करके नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर देते हैं ।