
संवाददाता- प्रभात मोहंती..
महासमुन्द : वार्ड 12 एवं वार्ड नं. 20 के सार्वजनिक वितरण केन्द्रो में चावल उत्सव उत्साह से राशन कार्डधारियों के साथ मनाया गया। चावल उत्सव में प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, नगर पालिका के प्रतिपक्ष नेता एवं वार्ड नं. 13 के पार्षद नानू भाई, पार्षदगण वार्ड नं. 12 पार्षद कल्पना सूर्यवंशी, श्रीमती प्रीति मक्कड़, पियूष साहू, माखन पटेल, भाजपा शहर मण्डल उपाध्यक्ष मुन्ना साहू, हनीष बग्गा, सोनाधर सोनवानी, शरद मराठा उपस्थित होकर हितग्राहियों को 3 माह का चावल वितरण किया तथा राशन कार्डधारियों को बधाई दी गई। और कहा कि 20 जून से अंगुठा के आधार पर नई मशीनों से राशन वितरण होगा।