बस्तर

110 किलो गांजा एवं दो वाहन के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

110 किलो गांजा एवं दो वाहन के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार

प्रभात महंती

⚜️ महासमुन्द- पुलिस के द्वारा गांजा तस्करी पर ताबडतोड कार्यवाही 110 किलो गांजा एवं दो वाहन के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार।

⚜️ नशा विरोधी अभियान के तहत् अवैध मादक पदार्थों पर लगातार कार्यवाही जारी।

⚜️ पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही।

⚜️ स्वीफ्ट डीजायर कार एवं टीवीएस स्पोर्टस मोटर सायकल से कुल 110 किलो ग्राम (कीमती 55,00,000 रुपयें) अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त ।

महासमुन्द : छत्तीसगढ राज्य के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

प्रकरण (01) दिनांक 24.09.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि कार क्रमांक CG 19 BJ 2391 में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते भारी मात्रा में गांजा दीगर राज्य मध्यप्रदेश परिवहन करने वाला है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना बसना पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा सीटी ग्राउण्ड के सामने पदमपुर रोड बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक स्पीफ्ट डिजायर क्रमांक CG19 BJ 2391 आया जिसे नाकाबंदी कर रोगा गया। जिसमें एक व्यक्ति सवार था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) दिनेश कुमार केसरवानी पिता कन्नूलाल केसरवानी उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं. 05 जैतहरि थाना जैतहरि जिला अनुपपुर (म0प्र0) का निवासी होना बताया। पुलिस टीम के द्वारा कार में क्या है पूछे जाने जाने पर पुछताछ के दौरान गोलमोल जवाब देने लगा तथा कार के अंदर से गांजा जैसी गंध आ रही थी जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई।

वाहन के पीछे डिक्की में 02 सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मिला। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 02 प्लास्टिक बोरीे में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके संबंध में आरोपीं को अवैध मादक पदार्थ गांजा को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया जो उक्त गांजा का वैध दस्तावेज नही होना बताये। पुलिस टीम के द्वारा वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 100 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 5000000 रूपये तथा एक स्पीफ्ट डिजायर कीमती 700000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल कुल जुमला कीमती 3200000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और अनुपपूर मध्य प्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया। अवैध गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध अपराध/धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना बसना में कार्यवाही किया किया गया। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email