
जगदलपुर : केन्द्रीय जेल जगदलपुर में सुकमा जिला के ग्राम साकलेर थाना किष्टाराम निवासी विचाराधीन बंदी श्री सोड़ी पिता स्व. जोगा की मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में उपचार के दौरान 28 मार्च 2019 को हुई मृत्यु की दंडाधिकारी जांच की जाएगी। बस्तर कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने इस घटना की जांच के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री माधुरी सोम को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
सोड़ी हुंगा की मृत्यु की परिस्थिति के साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के संबंध में भी जांच की जाएगी। तोकापाल अनुविभागीय दंडाधिकारी ने बताया कि 9 मई 2019 को इस घटना के संबंध में जांच की जाएगी तथा इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की आपत्ति हो तो अपना लिखित कथन समयावधि में प्रस्तुत कर सकते हैं।