
प्रभात महंती
महासमुंद : महासमुंद बैंक आफ बड़ोंदा आर सेटी मे फोटोग्राफी तथा वीडियो के विषय मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जिले के युवाओं को डॉ. सुरेश शुक्ला द्वारा उपरोक्त विषय के माध्यम से स्वरोजगार व रोजगार स्थापित किये जाने हेतु जिले सहित राज्य मे विभिन्न क्षेत्रो मे अवसरो की जानकारी प्रदान किया गया I
प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओ मे आधुनिक फोटोग्राफी तकनीकें प्रतिभागियों को नवीनतम कैमरा तकनीक, लेंस चयन, और शॉट्स की योजना पर विशेष प्रशिक्षण, वीडियोग्राफी की कला वीडियो शूटिंग की बारीकियों, लाइटिंग सेटअप, और सिनेमैटिक शॉट्स के निर्माण पर गहन जानकारी, एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन फोटो और वीडियो एडिटिंग के लिए उन्नत सॉफ्टवेयर का उपयोग और पोस्ट-प्रोडक्शन के जरूरी चरण की जानकारी के साथ साथ व्यावसायिक संभावनाएं इस क्षेत्र में करियर बनाने और स्वतंत्र पेशेवर बनने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया I
प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में करियर बनाने के इच्छुक नए और अनुभवी व्यक्तियों के लिए आदर्श है, प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागियों को प्रैक्टिकल असाइनमेंट्स और रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स के माध्यम से अपने कौशल को विकसित करने का अवसर मिल रहा है ।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कौशल को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं ।