
बस्तर पुलिस ने आज चार लोगों को बस्तर-ओड़िशा सीमा पर भारी मात्रा में डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर व फ्यूज वायर के साथ गिरफ्तार किया है वहीँ एक आरोपी के पास से प्रेस कार्ड भी बरामद किया है कहा जा रहा है कि आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करता रहा होगा आरोपी विस्फोटक के सामान को ओड़िसा से बस्तर ला रहे थे पकड़े गए इन लोगों का नक्सली कनेक्शन होना बताया जा रहा है बहरहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं ।