बस्तर

शिखर समर कैम्प लर्न विद फन कार्यक्रम छोटे छोटे बच्चों के देशभक्ति गीत संगीत डांस , राजयोग मेडिटेशन के साथ समापन हुआ

 शिखर समर कैम्प लर्न विद फन कार्यक्रम छोटे छोटे बच्चों के देशभक्ति गीत संगीत डांस , राजयोग मेडिटेशन के साथ समापन हुआ

प्रभात महंती 

महासमुंद : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा में आयोजित शिखर समर कैम्प लर्न विद फन कार्यक्रम छोटे छोटे बच्चों के देशभक्ति गीत संगीत डांस , राजयोग मेडिटेशन के साथ समापन हुआ, मदर्स डे के अवसर पर बच्चों के माता पिता भी शिरकत किये, 5 से 12 म ई तक चले इस कैम्प में  ब्रम्हा कुमारी सुषमा बहन बच्चों को निबंध और भाषण लिखने की कला सिखाई साथ ही साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा राजयोग की शिक्षा से बच्चों में अच्छे संस्कारो का समावेश, आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षा , शोशल मिडिया और मोबाइल से दूर रहने की सलाह बच्चों को दी गई ,

कोमाखान सेवाकेंद्र से पधारी ब्रम्हा कुमारी डोमेशवरी बहन ने बच्चों को अपने से बड़ों का आदर केसे करने का तरिका सिखाया , मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ एन सचदेवा, डॉ स्वाति सचदेवा , डॉ भूपेंद्र लोधी डॉ चन्द्रजित साहु इस कार्यक्रम में शामिल हो कर बच्चों को पुरस्कार वितरित कर उनका मान बढ़ाया , ब्रम्हा कुमारी सुमन बहन ने पाज़िटिव थिंकिंग को और मजबूत रखने का सुझाव दिया, ब्रम्हा कुमारी लता बहन ने बच्चों को आत्म ज्ञान और आत्मा के साथ मूल गुणों को धारण करने की सलाह दी क्योंकि इसके बगैर हमारा जीवन अधुरा सा प्रतीत होता है,

अन्त में सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रिती बहन ने अपने आशिरवचन में कहा बच्चों के उज्वल भविष्य में माता-पिता का सहयोग बहुत जरूरी है, सभी अतिथियों एवं बच्चों को इस ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राजयोग की शिक्षा ग्रहण करने का ईश्वरीय निमंत्रण दिया 

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email