
TNIS
जगदलपुर : जगदलपुर में आज सोमवार (25 फरवरी) को एक स्कूली वैन और एक स्कूली बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिससे 5 छात्र घायल हो गए घायल छात्रो में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है । मीडिया में आई खबरों के अनुसार स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूली वैन छात्रो को बैठाकर घर छोड़ने के लिए जा रहा था कि जगदलपुर के दलपत सागर कालपुर में स्कूल वैन की टक्कर स्कूल बस से हो गई. घायल छात्रो को इलाज के लिए एमपीएम भेजा गया है. स्कूल वैन में 20 बच्चे सवार थे. बाकि बच्चों को भी हल्की चोंटे आई हैं मीडिया रिपोर्ट में बच्चो के घायल होने की संख्या अलग अलग बताया जा रहा है दोनों ही वाहन DPS की हैं ।