
TNIS एजेंसी
बस्तर : बस्तर जिले के चित्रकोट मार्ग में उस समय सनसनी फैल गई जब देउरगांव के शिव मंदिर के पास हुए बम ब्लास्ट में एक ही परिवार के चार लोगों को चपेट में ले लिया इस घटना के बाद तीन लोग घायल हुए हैं और एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी, वही घायल रामेश्वर, विद्याधर और त्रिलोचन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. वही पुलिस इसका भी पता लगा रही है कि ब्लास्ट किससे से हुआ है या फिर किसी ने लावारिस हालत में वहां पर बम को छोड़ा है. इसके पीछे किसका हाथ है, ये जल्द पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं.