
जगदलपुर : बस्तर के लोहंडीगुड़ा विकासखंड के धुरागांव में आयोजित किसान आदिवासी कृषक अधिकार सम्मेलन में राहुल गाँधी की सभा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई सीएम बघेल ने सभा में कहा कि 1972 में इंदिरा गांधी के समय में जिन आदिवासी भाइयों को पट्टा मिला था, आज उन्हीं के नाती राहुल द्वारा उन्हें फिर से पट्टा दिया जा रहा है. राहुल के निर्देश पर ही टाटा की अधिग्रहित की गई जमीन को वापस लौटाने का फैसला कांग्रेस सरकार ने लिया.
श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की नई सरकार ने जेल में बंद निर्दोषों को रिहा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की दिशा में कांग्रेस आगे बढ़ी. हमारी सरकार ने फिर से 35 किलो चावल देने का ऐलान किया है. छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली बिल आधे करने का फैसला लिया गया है. पूरे देश में पहली बार ऐसा फैसला लिया गया, जिसमें 1700 से ज्यादा किसानों को करीब 400 एकड़ जमीन वापस कर दी गई.