
जगदलपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुँच गए हैं उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया राहुल गाँधी के स्वागत के लिए प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री टीएस सिंहदेव, रविंद्र चौबे, चरणदास महंत सहित कई नेता भी साथ थे वे अपने तय कार्यक्रम से एक घंटा पहले पहुंचे हैं आपको बता दें कि राहुल गाँधी बस्तर में भू-अधिकार सम्मेलन में शामिल होंगे. यहां चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के धुरागांव में टाटा कंपनी द्वारा ली गई जमीन को भू-प्रभावितों को वापस करेंगे साथ ही वन अधिकार पत्र का भी वितरण करेंगे और कोंडागांव जिले में लगने वाले मक्का प्रसंस्करण उद्योग का शिलान्यास भी करेंगे ।