
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने बीते दिन मंगलवार को दो युवको को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इन्हें नक्सलियों को असला-बारूद सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है इनके पास से कई प्रकार की बंदूकों के कारतूस व पांच लाख रूपये बरामद किया है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक दो काले रंग के बैग में केशलूर के पुराना टोल टैक्स नाके पर खड़े हुए हैं । सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों से पूछताछ शुरू की तथा उनके पास रखे बैगों की तलाशी ली। पुलिस को बैग से पांच लाख रुपए नगदी और कई बन्दूको के कारतूस बरामद किया है पूछताछ में आरोपियों ने नक्सलियों को सहयोग करने की बात कबूल की पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।