
मनीष गढ़पाएले
- कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं से की चर्चा
- रेखचंद जैन ने संबलपुर में संभाला मोर्चा
जगदलपुर : शुक्रवार को संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने अपने सहयोगियों के साथ कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मोर्चा संभाल लिया। सुबह से दोपहर तक उन्होंने कई समाजों एवं संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट कर उनसे कांग्रेस उम्मीदवार श्रीमती सावित्री मंडावी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
हनफिया मस्जिद पहुंचकर जुम्मे की नमाज के लिए एकत्रित मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद अब्दुल वाहिद रजिवी, पीर रहमान खान, गौस रज़ा, अजीज खान, आबिद खान, समीर खान, रशीद खान, नदीम खान, मोहम्मद रजा खान, इमाम खान आदि से मुलाकात की। इस दौरान कृष्णा टेकाम, पीयूष सोनी, अमृत संचेती, रितेश संचेती, दिलीप बुरड़, गौरव चोपड़ा, कमल नारायण साहू, बाल सिंह डेहारी, गजेश पोटाई आदि मौजूद थे।