
हाशिम खान
सूरजपुर : हजरत अल्लामा एवं मौलाना हामिद रजा साहब किबला (खतीब एवं इमाम फैजान गौसिया मस्जिद) की सरपरस्ती एवं देखरेख में शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को मदरसा हनफिया कादरिया गौसिया नगर अंबिकापुर में बालक-बालिकाओं के बीच भव्य इनामी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मग़रिब की नमाज़ के बाद ईशा तक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मदरसा हनफ़िया कादरिया और मोहल्ला से पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों ने अनुवाद, नात और हदीस और मुद्दों पर भाषण के साथ कुरान पाठ में भाग लिया और सभी ने बहुत अच्छे तरीके से अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया । क्या!
एक ओर जहां लड़के-लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं मोहल्ले के बुजुर्गों ने भी बड़े अच्छे और मनमोहक तरीके से नमाज पढ़ने का तरीका समझाया, माशा अल्लाह! यह पूरा कार्यक्रम फैज़ान गौसिया कमेटी के सभी सदस्यों विशेषकर अध्यक्ष एवं सचिव आदि की उपस्थिति में हुआ