
जगदलपुर : बदलते नक्सली विचार और हिंसा के रास्ते से तंग आकर व पुलिस के बढ़ते दवाब के चलते लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं इसी कड़ी में एक और ईनामी नक्सली ने मलकानगिरी एसपी जगमोहन मीणा के समक्ष आत्मसमर्पण किया मिली जानकारी के अनुसार 4 लाख की ईनामी महिला नक्सली देबे माधी उर्फ शांति ने मलकानगिरी एसपी जगमोहन मीणा व बीएसएफ 144 बटालियन बालीमेला के कमाडेंट के समक्ष आत्मसमर्पण किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह वर्ष 2008 से वह नक्सल संगठन के साथ हो गई थी और एरिया कमेटी मेंबर के रूप में काम कर रही थी आत्मसमर्पित नक्सली मूलत: कालीमेला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुलकोण्डा की रहने वाली है.