बस्तर

सरायपाली क्षेत्र मे सीमेंट से भरी ट्रक चोरी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली क्षेत्र मे सीमेंट से भरी ट्रक चोरी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

प्रभात महंती 

महासमुंद : पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा जिले में नशीले एवं सम्पत्ति अपराधो मे  सख्त कार्रवाई करने एवं अवैध गतिविधियों को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है जिस पर पुलिस सतर्कता पूर्वक कार्य कर रही है दिनांक 16/2/ 2024 कोप्रार्थी -नीरज अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र-26 वर्ष निवासी सागरस्टेट सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया की

दिनांक - 16/ 2 /24 के 19:30 बजे
घटनास्थल - झिलमिला चौक सरायपाली से

आरोपी -

1) रनजोत सिंह रैना पिता सतपाल उम्र 35वर्ष निवासी सरायपाली
2) डिलेश्वर मारकंडे पिता श्याम सुंदर मारकंडे उम्र 19 वर्ष निवासी बुंदेली हाल मुकाम झिलमिला चौक सरायपाली

द्वारा एक राय होकर चोरी करने की नीयत से प्रार्थी का झिलमिल चौक के पास खड़ी ट्रक को हेल्पर के पास की खिड़की के शीशे को तोड़कर ट्रक में घुसकरअपनेमोटरसाइकिल की चाबी से ट्रक को स्टार्ट कर  12 चक्का ट्रक क्रमांक CG 04LC8515 जो 530 बोरी सीमेंट से लदी हुई है कुल जुमला कीमत 26लाख  60 हजार रुपए की चोरी कर उड़ीसा तरफ भाग रहे है संपूर्ण हालात से पुलिस अधीक्षक महासमुंद को अवगत कराया गया जिस पर  थाना प्रभारी सरायपाली एव  पुलिस स्टाफ द्वारा तत्परर्तापूर्वक कार्य कर घेराबंदी कर  आरोपियों को पकड़ा गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया गया है

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email