
जगदलपुर : जगदलपुर के बास्तानार घाट पर आज एक यात्री बस कोहरे की वजह से पलट गया जिससे दो यात्रियों की मौत हो गई वहीँ 7 यात्री घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से भोपालपटनम जा रही शिवम ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक CG17 F0363 सुबह 6 बजे के करीब बास्तानार घाट में सीआरपीएफ केम्प के समीप मोड़ पर कोहरे के कारण पलट गयी सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया वहीँ शवों को पीएम के लिए हादसे के बाद ड्राईवर व कंडक्टर दोनों फरार हो गए पुलिस मामला दर्ज करके जाँच कर रही है ।