बस्तर

महार महरा समाज का एक दिवसी सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

महार महरा समाज का एक दिवसी सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

बालोद (छत्तीसगढ़) : गंगा मैया के पावन धाम ग्राम सिवनी बालोद में छत्तीसगढ़ महार महरा समाज जिला बालोद के द्वारा एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के इष्ट देव भगवान नारायण देव एवं संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर के शैल चित्र का पूजा अर्चना कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राम शैलेंद्र जी तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता बालोद जिला महार  महरा समाज के जिला अध्यक्ष श्री ईसाई राम बागमरिया ने किया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के आसीन पर श्री हरि ओम आमदिया श्री जीवन कोटेंद्र अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ महार महरा समाज श्री नोहर बागमरिया श्री विनोद आरदे श्री महेश सहारे श्रीमती तुलसी डोंगरे महिला संगठन के उपाध्यक्ष श्रीमती मधुबाला कौशल जी श्रीमती संगीता आरदा,दीपक आरदे जी,टोमन आरदा,परसराम लड़िया जी,एवं स्वजातीय उपस्थित रहे।

Open photo

एक दिवसीय सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवती युवक का परिचय सम्मेलन हुआ जिसमें 30 से 40 युवक युवती ने  अपना परिचय दिया समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 60 वर्ष से अधिक समाजसेवी करने वालो का श्रीफल ओर साल भेट कर सम्मान किया गया साथ ही सामाजिक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।समाज के उक्त,स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का देखने पहुंचे एवं कलाकारों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का स्थानांतरंगत भाषण में समाज के जिला अध्यक्ष श्री इशाईराम बागमरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा एवं समाज की एकता का विकास होता है लोगों को एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है

Open photo

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं छत्तीसगढ़ महार महारा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने उद्घोषक में कहां की समाज  में युवक युवती परिचय सम्मेलन आज की आवश्यकता है इसके माध्यम से हम एक ही स्थान पर योग्य युवक युवती का चुनाव कर समय एवं धन की बचत कर सकते हैं समाज के लोगों में अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहां की शिक्षा वह मंत्र या संसाधन है जिसके कारण से मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है अचार एवं व्यवहार की शैली सिखाती है इसके माध्यम से व्यक्तित्व का विकास कर समाज परिवार एवं देश में पहचान एवं  सम्मान दिलाता है अतः अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा एवं संस्कार दें कार्यक्रम का आभार प्रकट दीपक आरदे सह सचिव ने किया मंच संचालन श्री टोमन आरदा सचिव एवं जीवन कोटेंद्र जी ने किया।

दीपक आरदे सह सचिव
छत्तीसगढ़ महार महरा समाज जिला बालोद
+917898338991

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email