सुकमा

पांच लाख का इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

पांच लाख का इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र के चितलनार के जंगल से आज एक 5 लाख के इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए चितलनार, मुण्डवाल, तुलसी, किरमिटटी की ओर रवाना हुई थी जहाँ जंगल से एक महिला नक्सली सोड़ी पीसो उर्फ अनिता उम्र 25 को घेराबंदी कर पकड़ा गया. गिरफ्तार महिला नक्सली  वर्ष 2011 में सीएमएम अध्यक्ष मंगली द्वारा सीएनएम सदस्य के पद पर संगठन में शामिल किया गया था वर्ष 2017 में महिला नक्सली को कांग्रेरघाटी एरिया कमेटी में डीएकेएमएस अध्यक्ष पद दिया गया था महिला नक्सली कई वारदातों में शामिल रही है उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email