
सुकमा में आज तीन नक्सलियों ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जनमिलिशिया सदस्य वेट्टी भीमा, मड़कम सुक्का और डीएकेएमएस सदस्य मड़कम हुंगा छिंदगढ़ इलाके में सक्रीय थे इन नक्सलियों पर चुनावी घटनाओं में शामिल का आरोप है बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।