
सुकमा के बोगापदर के जंगलों में आज नक्सलियों के द्वारा IED ब्लास्ट किया गया है जिसकी चपेट में आने से मलकानगिरी एसओजी के दो जवान के साथ एक ग्रामीण के घायल होने की सूचना है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल की टीम सर्चिंग के लिए बोगापदर के जंगलों में गए हुए थे कि नक्सलियों ने उन्हें टारगेट करते हुए IED ब्लास्ट कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए वही एक ग्रामीण भी इसकी चपेट में आ गया यह घटना ओडिशा के मथली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।