
सुकमा : सुकमा जिले के कोंटा थाने में आज बुधवार (27 मार्च) 10 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है आत्मसमर्पण करने वाले ये नक्सली बहुत से वारदातों में शामिल रहे हैं जैसे कि बस में आगजनी, बम इंप्लांट और ब्लास्ट सहित कई संगीन मामलों ये शामिल रहे हैं नक्सलियों ने कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह और सीआरपीएफ की 217वीं बटालियन के कमांडेंट आनंद जरई के समक्ष आत्मसमर्पण किया और अपने हथियार भी जमा किए। सभी माओवादी बालेंगतोंग इलाके के रहने वाले हैं आत्म समर्पण करने वालों में दिरदो हुंगा, दिरदो देवा, मरकम हिडमे, मुचाकी देवा, हिरदो हिड़मा, हिरदो बोसा, माडवी जोगा, मुचाकी देवा, मुचाकी हुंगा और राजेश बताए गए हैं।
क्या आपने ये खबर पढ़ी है : -
आरंग : चरित्र संदेह में पति ने पत्नी को सुला दी मौत की नींद